मुंगेर, सितम्बर 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर और सफियासराय थाना बॉडर स्थित इंदरुख भलार पथ पर आई बाढ़ में शिव पार्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को एक युवक के डूबने से मौत हो गयी। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने जमालपुर धरहरा पथ के फुलका गुमटी सड़क को जाम कर दिया, तथा मुअवाजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार और जमालपुर सीओ राकेश कुमार अपनी टीम के साथ जाम स्थल पहुंचे, तथा मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम को हटाया। इस दौरान जमालपुर व धरहरा की कई दर्जन वाहनों की लंबी कतार लगी रही। तथा 20 मिनट की जाम से लोग परेशान रहे। मृतक आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के छोटी गोविंदपुर फुलका निवासी...