बिजनौर, सितम्बर 3 -- गणेश महोत्सव के तहत प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्तराखंड के जसपुर निवासी दो सगे भाई रामगंगा नदी में डूब गए। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बावजूद शाम सात बजे तक युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी सुमित राठी का कहना है कि युवकों के मिलने तक सर्च अभियान निरन्तर जारी रहेगा। मंगलवार को शाम उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिलांतर्गत जसपुर से भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए भूतपुरी स्थित रामगंगा नदी पर पहुंचे। जयकारे लगाते हुए लोगों की भीड़ गणेश प्रतिमा को लेकर विसर्जित करने के लिए नदी में उतरी। जसपुर के मौहल्ला नत्था सिंह निवासी दो सगे भाई करन सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (36 वर्ष) तथा बिजेंदर सिंह (34 वर्ष) के पैर फिसल गए। दोनों अनियंत्रित होकर पानी ...