बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट भिड़े, पूर्व मुखिया समेत 3 घायल चेवाड़ा के तियाय गांव में घटना, छानबीन में जुटी पुलिस फोटो चेवाड़ा01- चेवाड़ा में अस्पताल में इलाजरत मारपीट में घायल पूर्व मुखिया। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की लहना पंचायत के तियाय गांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में पंचायत के ही दो पूर्व मुखिया और उनके समर्थक भिड़ गये। मारपीट में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र महतो समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने घायल को चेवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया है। मामले में घायल द्वारा एफआईआर करायी गयी है। घायल पूर्व मुखिया ने बताया कि रविवार की देर शाम में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन जुलूस में शामिल लोग शिव मंदिर में प्रतिमा को घुमाने आये थे। इसी दौरान कुछ...