मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थानान्तर्गत बबुआ घाट पर गुरूवार की देर रात करीब 10 बजे विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शास्त्री चौक निवासी 18 वर्षीय युवक शिवम कुमार गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर गोताखोर की टीम रात में और शुक्रवार पूरे दिन डूबे युवक की खोजबीन में जुटे रहे। लेकिन डूबे युवक का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी संजय साह का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपने दोस्तों के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन करने गुरूवार की रात बबुआ घाट गया था। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण तीन दोस्त डूबने लगे। इस दौरान दो युवक किसी तरह गंगा से बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन शिवम कुमार गंगा में डूब गया। इसके बाद गोताखोर पहुंचे और डूबे युवक ...