बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती। पूर्णिमा के दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। यह विसर्जन कुआनो नदी के अमहट घाट पर हुआ। अमहट घाट हाईवे से जुड़ा हुआ है। हाईवे पर काफी संख्या में श्रद्धालु, मूर्तियों को विसर्जन के लिए ला रहे वाहन व यात्री वाहन मौजूद रहे। इस कारण बस्ती शहर से लेकर फुटहिया, गोटवा, कप्तानगंज तक कई जगह पर लंबा जाम लग रहा। हाईवे पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी हुई। यही हाल शहर की तरफ आने वाले वाहनों का भी रहा। बड़ेवन से लेकर कई जगहों पर लंबा जाम लगा और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...