आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेउसा गांव के पास गांगी नदी में सोमवार की शाम राधा-कृष्ण की प्रतिमा विसर्जन करने युवक छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। आधा घंटा बाद नदी से स्थानीय लोगों ने शव निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेउसा गांव निवासी 18 वर्षीय अभिनव तिवारी कक्षा 12 का छात्र था। गांव में श्रीकृष्ण जमाष्टमी पर राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार की शाम को गांव के लोग प्रतिमा का विसर्जन के लिए गांव में गांगी नदी के तट पर गए थे। अभिनव तिवारी भी प्रतिमा बिसर्जन में गया था। प्रतिमा बिजसर्न के बाद वह नदी में स्नान करने लगा। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। साथ के लोग जबतक उसे बचाने का प्रयास करते वह डूब गया। सा...