गढ़वा, अक्टूबर 3 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही विजयजादशमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। विसर्जन के दौरान बारिश के बाद भी लोगों मे उत्साह कम नहीं हुआ । बारिश में भींगने के बाद भी श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा के साथ विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। विभिन्न जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड मुख्यालय के डंडई गांव में परंपरा के अनुसार दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेडकर चौक स्थित वॉटरवेज परिसर में रावण का वध करने के बाद गांव के ग्रामीण देवी धाम स्थल पर पहुंचे। वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर बाबा डीहवार स्थल के अलावा जानकी मंदिर पहुंचे। वहीं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक दूसरे को दशहरा की बधाइयां दी। रावण ...