मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मोतीपर हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री व डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर हर हाल में प्रतिमा विसर्जन हो जाना चाहिए और शाम में सात बजे तक रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हो जाना चाहिए। एसडीओ हॉस्पिटल रोड स्थित नवयुवक पूजा समिति के अध्यक्ष भोला कुमार और मां सिद्धेश्वरी देवी पूजा समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाह या किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। एसडीओ के साथ सिविल सब जज मुकेश कुमार, डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, गणिनाथ साह, मनीष कुम...