चतरा, अक्टूबर 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में दस दिवसीय शारदीय नवरात्र सह दुर्गा पूजा हवन और भंडारा के साथ गुरुवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को माता रानी की प्रतिमाओं को अलग-अलग नदी तालाब में नम आंखों से विसर्जित किया गया। दस दिनों तक चलने वाला दुर्गा पूजा दशहरा त्यौहार क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान रामचरितमानस की कथा तो कहीं श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रद्धालु रात भर भक्ति में डूबे रहे। कई पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दस दिनों तक माता रानी की गीतों और जयकारे से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...