बुलंदशहर, जुलाई 11 -- अरनिया थाना क्षेत्र के मुनी की नगलिया गांव में महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद में आठ नामजद और 45 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनाज है। खुर्जा तहसील के लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मुनी की नगलिया गांव उनके हल्के में शामिल है। बुधवार की सुबह उनके पास सूचना मिली कि कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर बिना कानूनी अनुमति के महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा रख दी थी। प्रतिमा को चारों ओर से ईंट से ढक दिया गया थ। साथ ही रास्ते में लकड़ी और ईंट डाल दी गई। प्रतिमा हटाने गई प्रशासन व पुलिस टीम को भी रोका गया। इस दौरान अधिकारियों से नोंकझोक भी हुई। काफी समय तक हंगामा भी हुआ। मामले में लेखपाल की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मूला, गिरधारी, आकाश, विपिन, सोनू, लक्ष्...