रांची, जून 8 -- खूंटी, संवाददाता। दिवंगत हॉकी कोच स्व. प्रतिमा बरवा को शनिवार को खेलप्रेमियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं अन्य खेलजगत से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी। बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित शोकसभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संयोजक मार्शल बारला ने कहा कि प्रतिमा बरवा का निधन खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...