रामपुर, जुलाई 13 -- माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश में गंगा जल भरकर देवी स्थान से प्रारंभ हुई, जो यह कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ गांव मधुपुरा,मधुपुरी,बंदरपुरा,धनौरी,खपरैल का मझरा का भ्रमण करते हुए पुनः देवी स्थान पर पहुंची जहां पर विधि पूर्वक कलशों का पूजन कर यज्ञ की शुरुआत कर गांव के ही देवी स्थान पर माता रानी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई।इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। माता रानी की भव्य शोभा यात्रा में गांव की महिला मौजूद रही इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रेम पाल,जागन सिंह,ज्ञान सिंह,जगदीश पाल,आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...