लखीसराय, अप्रैल 30 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। मानिकपुर थाना के कोनीपार सोना जान ग्राम में श्री- श्री 108 बजरंग बली की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 121 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। ठाकुरबाड़ी प्रांगण में गंगा जल भरकर गाँव का भ्रमण घोड़े, गाजे बाजे के साथ किया गया। हजारों श्रद्धालुओं के साथ माँ भगवती प्रांगण कोनीपार होते हुए करते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर तक भ्रमण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान विनय कुमार और धर्म पत्नी के साथ पुरोहित कृष्ण-विशन झा के सानिध्य में किया जा रहा है। मंदिर का मूल स्थापना वर्ष 1919 है, जो इनके पूर्वज श्री हेमन महतो के सुपुत्र श्री पुनाय महतो के द्वारा किया गया था। जबकि संप्रति वर्ष 2025 के 29 अप्रैल को पुनर्स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इसके पुनर्निर्माण में इनक...