रांची, अगस्त 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग रोड निवासी कमला देवी के गले से सोने की चेन व जिउतिया चुराकर चोर फरार हो गए। घटना 16 अगस्त की है। इस संबंध में उनके पुत्र अमरदीप कुमार ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि उनकी मां 16 अगस्त को राधाकृष्ण प्रेम मंदिर घूमने के लिए गयी थी। इसी क्रम में मंदिर परिसर के गर्भगृह के अंदर उनकी मां प्रतिमा दर्शन के लिए गयी। इसी दौरान चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी मां के गले से सोने की चेन व जिउतिया चुरा लिया। इसकी जानकारी उन्हें मंदिर से बाहर निकलने पर हुई। इसके बाद वह अपनी मां के साथ पुंदाग ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...