औरंगाबाद, अप्रैल 22 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड कार्यालय के समीप के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वाले लोगों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग राजद नेताओं ने की है। इसको लेकर प्रखंड अध्यक्ष ललन प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई और इस घटना की निंदा की गई। इसको लेकर उन्होंने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर वरीय नेता नंदलाल प्रसाद यादव, डॉ. रामानंद यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय कुमार आर्य आदि थे। उन्होंने कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...