बस्ती, मई 30 -- बस्ती। आवास विकास कालोनी के पास स्थित काली माता मंदिर और प्रतिमा को सड़क चौडीकरण के लिये ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के तरीके को लेकर हिन्दू संगठनों ने बुधवार रात विरोध जताया और गुरुवार को डीएम और पुलिस अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। संगठनों ने कहा कि ठेकेदार ने जेसीबी से मंदिर और प्रतिमाओं को खण्डित किया। इससे श्रद्धालुओं में रोष है। बजरंग दल के निवर्तमान जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी, जिला गोरक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय, विश्व हिन्दू महासंघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सौरभ तिवारी आदि ने डीएम-एसपी को पत्र सौंपा। पत्र में मांग किया कि गत 28 मई को जेसीबी लगवाकर मंदिर और प्रतिमाओं को खण्डित कराने के जिम्मेदार ठेकेदार और जेसीबी चालक पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी हो। संगठन प्रतिनिधियों कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए काली माता मंदि...