काशीपुर, नवम्बर 24 -- काशीपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा खंडित करने के मामले में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने तहरीर में कहा कि बीते 19 नवंबर की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मोहल्ला आवास विकास स्थित पार्क में पंडित उपाध्याय की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। तहरीर सौंपने वालों में मनोज मनराल, अमित मनचंदा, रविपाल, योगेश विश्नोई, मोनू चौधरी, निखिल सेतिया, विजय प्रताप सिंह, दिनेश नेगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...