गिरडीह, जून 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के कुसमरजा गांव के तिरंगा चौक में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को खंडित और अपमानित करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ बुधवार को इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा सरिया थाना का घेराव किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी व्यापक सफलता को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने बगोदर के दर्जनाधिक गांवों में मंगलवार को बैठकें की। केंझिया, मंझिलाडीह, बगोदरडीह, दोंदलो, कुसमरजा, तुकतुको, सोनतुरपी समेत अन्य गांवों में बैठक की गई। उक्त ग्राम सभाओं का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने कहा कि 16 जून को बगोदर के कुसमरजा गांव में संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को अपराधियों ने खंडित करते हुए अपमानित करने का काम कि...