सिद्धार्थ, दिसम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर। इटवा पुलिस ने क्षेत्र के जलकरी उर्फ खजुहा गांव में समय माता स्थान पर प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने के मामले में ग्रामीणों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव निवासी रघुनाथ व योगेश श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही मो.इमरान, शरीफुल्लाह, ललकुननिशा व बरकत पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...