जहानाबाद, फरवरी 5 -- अरवल, निज संवाददाता। पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के महावर में स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़े जाने की घटना तीव्र निंदा की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी। उन्होंने औरंगाबाद के ज़िलापदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...