मोतिहारी, जनवरी 22 -- बंजरिया। मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है । प्रखंड के विभिन्न गांवों में पूजा पंडाल सजने लगा है। पूजा को लेकर नवयुवक से लेकर छात्र तक काफी उत्साहित दिख रहे हैं। शुक्रवार को पूजा होने के कारण लाइसेंस लेने के लिए थाने में भी आवेदन देने के लिए छात्रों की भीड लगी रह रही है। मां सरस्वती की पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा का अंतिम रूप देने में जुट गए हैं । मूर्तिकार मूर्ति का अंतिम रूप देकर उसकी रंगाई का काम कर रहे हैं । मूर्तिकार रविन्द्र, हरेंद्र पड़ित ने बताया कि बाजार में पीओपी की मूर्ति आने के बाद मिट्टी की मूर्ति की डिमांड कमहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...