पूर्णिया, जुलाई 10 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नाथपुर पंचायत के नाथपुर गांव स्थित मा भगवती मंदिर परिसर में नवनिर्मित साईं मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर बुधवार की कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बीते मंगलवार को भागलपुर के महादेवपुर घाट से लाए गए गंगा जल को 201 कलश में भर वैदिक मंत्रोचारण के साथ महिलाओं और कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर मंदिर परिसर से कलश शोभा यात्रा की शुरुआत की। कांप, बलिया ,मालपुर, मोहनपुर विवेका चौक होते हुए यह यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों के द्वारा शरबत, पानी ,फल आदि की व्यवस्था की गई थी। पंचायत समिति सदस्य अनंत कुमार और ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि मां भगवती मंदिर परिसर में नवनिर्मित साईं बाबा मंदिर में जयपुर से लाए गए संगमरमर की साईं प्रतिमा की स्थापना में प्रतिम...