मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- नगर पालिका का जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि. कम्पनी के साथ शहर की सफाई को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर अनुबंध हुआ है। अनुबंध के अनुसार नगर पालिका इस कम्पनी पर प्रतिमाह करीब 1.25 करोड रुपए खर्च करेंगी, लेकिन कम्पनी अनुबंध की शर्तों के अनुसार शहरी क्षेत्र में काम नहीं कर पा रही है। शहर में कम्पनी को काम करते हुए दो माह से अधिक हो गए है, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जनकारी नहीं है कि कम्पनी के द्वारा शहरी क्षेत्र में कितने घरों से कूडा उठाया जा रहा है। पालिका के कुछ अफसरों की लापरवाही सफाई व्यवस्था खराब बनी हुई है। शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त व शहर को स्वच्छ रखने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में दोनों नगरवासियों को भी जागरूक करने में लगे हुए है, लेकिन पालिका के...