सहारनपुर, नवम्बर 10 -- गंगोह। ईंट भट्टों पर जीएसटी सर्वे का विरोध करते हुए भट्टा संचालकों ने प्रतिमाह सर्वे के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग की है। प्रदेश सरकार के ने ईट भट्टों के प्रतिमाह सर्वे के नये आदेश को जीएसटी काउंसलिंग के विरुद्ध बताया है। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह व कपिल देव अग्रवाल ने र्इ्रंट भट्ठा एसोसिएशन मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, व मेरठ के पदाधिकारी को इसबारे में मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता कराने का भरोसा दिलाया है। इसके बावजूद असिस्टेंट कमिश्नर अनिल दिनकर ने तहसील नकुड के भट्टो का सर्वे शुरू कर दिया है। जिसके प्रति एसोसिएशन ने नाराजगी जता उत्पीड़न बर्दाश्त न करने की बात कही है। जीएसटी कमिश्नर आरके कौशल से वार्ता कर नियमानुसार टैक्स जमा करने वालों का उत्पीड़न न होने का भरोसा दिलाया। बोबी चौधरी, कालू प्रधान, अ...