जहानाबाद, फरवरी 2 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मां शारदे की पूजा-अर्चना को लेकर विशेषकर छात्रों और युवकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को बाजार में मां सरस्वती की प्रतिमाओं को लेकर मुहल्लों व गांवों में जाते छात्र-युवाओं की टोली को देखा गया। कोई ठेले से तो कुछ बच्चों का ग्रुप रिक्शा से मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ले जा रहा था। सबसे अधिक भीड़ मल्लहचक मोड़ पर देखी गई। सैकड़ों की संख्या में युवक मूर्तियों को ले जाने के लिए आए थे। मूर्तियों को शहर के अन्य मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों में ले जाने की होड़ मची थी। उत्साहित युवक मां का जयकारा लगा रहे थे। विभिन्न वाहनों पर मां की प्रतिमा ले जायी जा रही थी। मल्लहचक मोड़ से करीब 500 से अधिक प्रतिमाओं को लेकर लोग अपने-अपने गांव के लिए प्रस्थान किए। देर शाम तक मां की प्रतिमा ले जान...