लखीसराय, जनवरी 17 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजनोत्सव की तिथि 23 फरवरी ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है। प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने में जुटे कलाकार के हाथों कूची के रफ्तार तेज होते जा रहे हैं। मांग अनुरूप छोटी बड़ी सस्ती और महंगी हर प्रकार के मूर्तियों का रेंज कलाकारों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। नगर के वार्ड संख्या 22 इंदुपुर में जगह जगह मूर्तियों को जीवंत रूप देने में जुटे फाइन आर्ट के कुशल युवा मूर्तिकार राहुल कुमार समेत बमबम झा, रोहित झा, राजू पंडित आदि बताते हैं कि इस बार कला के कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद दिख रही है। लागत व महंगाई के मामलों में गत वर्षों से ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। सभी कलाकारों द्वारा तैयार किये गए मूर्तियों के बड़े हिस्से की विक्री हो चुकी है। गिने चुने ही मूर्ति विक्री के लिए श...