सिमडेगा, जून 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बाजारटांड़ में जिला कुम्हार समाज की बैठक जिला उपाअध्यक्ष भरोसा महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से 6 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सम्मान समारोह में जिला के प्रत्येक प्रखण्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर राज्य स्तर के सामाज के पदधारी भी शामिल होंगे। सम्मान समारोह के लिए मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों को मार्कशीट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दे के साथ 25 जून तक जिला कमिटी के पास जमा कर रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। मौके पर समिति की अगली बैठक 15 जून को बाजार टांड़ में रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुबोध महतो, संजय महतो, भरोषा महतो, रामक...