मधुबनी, जून 1 -- पंडौल।वर्ष 2025 में मैट्रिक व इंटर में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं सहित सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित। प्रखंड क्षेत्र के सकरी बाजार स्थित एक सभागार में एक नयी सोच कमेटी सकरी की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमेटी की ओर से सभी आगत अतिथियों को साफा, मेडल व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात भौर से आए नृत्य के कलाकारों ने झिझिया नृत्य की प्रस्तुति कर सभी लोगों का मन मोह लिया। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने कैरियर के प्रति ज्यादा रुचि लेने लगते हैं। उन्होंने एक नयी सोच कमेटी के संस्थापक की प्रशंसा करते ह...