रांची, जुलाई 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के हेसल पंचायत भवन में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान सह तकनीकी शिक्षा प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के सौजन्य से हेसल पंचायत मुखिया कविता देवी और समाजसेवी कृष्णा भगत की अगुआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले मैट्रिक के 22 और इंटर के 29 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रखंड के उपप्रमुख जयपाल हजाम ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठित संस्थान कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक की यह पहल सराहनीय है। आज तकनीकी क्षेत्र में जीविका की असीम संभावना है। मुखिया कविता देवी ने कहा कि स्थानीय विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में जनप्रतिनिधियों औ...