समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- विभूतिपुर। प्रखंड के जगतारणी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खम्हार में प्रतिभा सम्मान समारोह सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अजय कुमार, एचएम अरूण कुमार ठाकुर, शिक्षक निलय कुमार, रामदेव राय, सुरेश कुमार, मनोज कुमार साह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने बच्चों से लगनशीलता के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करने की अपील की एवं प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आहवान किया। डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों से नियमित विद्यालय आने एवं अध्ययन के समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। शिक्षक नेता रामदेव राय ने विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व दानदाता सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्व. हरिश्चंद्र चौधरी के शिक्षा के क्षेत्र में बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया। म...