सीतामढ़ी, मई 21 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध में शिशु वाटिका एवं कक्षा प्रथम से तृतीय तक के भैया-बहनों के अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित गोष्ठी की अध्यक्षा कमला गुप्ता, लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव, राम नरेश ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग, कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोज कुमार अकेला एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिशु वाटिका के छोटे-छोटे भैया- बहनों के द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम, धनुष यज्ञ, पुष्प वाटिका एवं राम दरबार प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा फोकस क्...