समस्तीपुर, अगस्त 20 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय में अध्यनरत 90 छात्र छात्राओं को जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज किशोर दुगनायत, समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र मोहन कंठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्र छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वयं के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके पूर्व आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा...