आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि । एचडी जैन कॉलेज के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जैन कॉलेज प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार, एमएन महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो नरेंद्र प्रताप पालित, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह सहित अन्य अतिथियों ने 150 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मालूम हो कि पिछले दिनों भोजपुर महाप्रतियोगिता अभियान का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में एक हजार 133 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सफल प्रतिभागियों को लैपटॉप, सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ नरेन्द्र पालित, शिक्षक बबन सिंह, राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अवधेश कुमार, अधिवक्ता सुनील सिंह, प्रोफेसर मनोज तिवारी,मनोज चौधरी, राकेश चौधरी, वेंकटेश राय, विंदेश्वरी कश्यप ने पुरस्कृत किया। संच...