हजारीबाग, जून 14 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। नरकी पंचायत सचिवालय सभागार में शनिवार को पंचायतस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नरकी मुखिया प्रभु गंझू, पंसस अंतु रविदास, जीआईआईएस निदेशक सुनील कुमार महतो ने दीप जलाकर किया। समारोह में कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीण हुए छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। आयोजक आदर्श पब्लिक स्कूल के निदेशक डिलेश्वर कुमार महतो ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सुनील कुमार ने बच्चों का उच्च शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया। कहा कि विद्यार्थियों के लिए दसवीं और 12वीं के बाद का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें एक लक्ष्य लेकर बढ़ा जाए तो एक अच्छा मुकाम हासिल किया जा सकता है। मौके पर स...