देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संगठन ने जिला पंचायत सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। जिसमें यूपी व सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अभियोजन उदयभान व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द राम रहे। सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेधावी छात्रा प्रिया गोंड, अन्नू कुमारी, खूशबु एवं छात्र राजन पासवान, हिमांशु कुमार, संगम गौतम तथा इण्टरमीडिए की छात्रा सलोनी कुमारी गोंड़, आंचल, श्वेता कुमारी व छात्र रजनीश कुमार, यश कुमार, किसलय कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का, खुशी, आयुषी एवं छात्र कुशाग्र गौतम, सिद्धार्...