दुमका, जून 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के दुधानी स्थित साई टेक अकादमी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीरामकृष्ण आश्रम के स्वामी विश्वरूप महाराज ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत छात्र अर्चित कुमार झा ने मेरे घर राम आये हैं, गीत प्रस्तुत कर किया। विद्यालय के बच्चों के शानदार सफलता पर मुख्य अतिथि स्वामी जी ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी और संबोधित करते हुए स्वामी जी ने बच्चों को भविष्य में भी ऐसे ही सफलता हासिल करने को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनक...