दुमका, जुलाई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि।एसपी कॉलेज के प्रशाल भवन में बीते हूल दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। संताल परगना प्रमंडल दुमका के विभिन्न कॉलेजों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतियोगिता में कुल 627 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनूल कंदीर, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका अंचलधिकारी अमर कुमार, कार्यक्रम के संरक्षक एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव मौजूद रहे। सभी चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनूल कंदीर ने कहा ...