पटना, जुलाई 16 -- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को 13वें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन वीरचंद पटेल पथ स्थित रवीन्द्र भवन के सभागार में किया गया। उद्घाटन बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा, आईपीएस अफसर विकास वैभव, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद, सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू, पूर्णिया की मेयर विभा कुमारी और आईआईटी पटना के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीबीएसई, आईसीएसई और बिहार बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के 4000 मेधावी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। सेंट माइकल हाईस्कूल के छात्र अभ...