देवघर, जनवरी 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। बीआईटी मेसरा के देवघर कैंपस में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम देखने को मिल रहा है। जहां फैकल्टी क्रिकेट लीग 2026 का आयोजन उत्साह के साथ किया जा रहा है। जिसमें कैंपस के विभिन्न विभागों व इकाइयों की फैकल्टी टीमों ने जोरदार भागीदारी निभाई है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 23 से शुरू होकर 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। जिसका ग्रैंड फिनाले 26 जनवरी को रिपब्लिक डे स्पेशल अवसर पर खेला जाएगा। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित की जाएगी। एफसीएल-2026 में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही है। जिनमें हर टीम अपने दमदार खेल और मजबूत नेतृत्व के साथ मैदान में उतर रही है। टूर्नामेंट में शामिल टीमें और उनके कप्तानों में देवघर प्रेडेटर्स डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में, रॉयल चैलेंजर्स पुलिस स्ट्राइकर चंचल कुमार मिश्...