गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्म दिवस पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में किया गया। यह आयोजन प्रतिभा विकास क्लब और युवा कबड्डी अकादमी क्लब के द्वारा कराया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभा विकास क्लब विजेता बना। वहीं उपविजेता युवा कबड्डी अकादमी क्लब रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विवेक रंजन और संजय ने निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि झामुमो जिला क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नुरुल होदा ने खिलाड़ियों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथि के रुप में आर्यन राज विजय और संजय सोरेन भी शामिल थे। कबड्डी टूर्नामेंट को सफल बनाने में अजय, विक्की, संदीप, राहुल मोदी, पवन यादव आदि ने भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...