लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- पलियाकलां, संवाददाता। प्रतिभा फाउंडेशन के तत्वावधान में तीसरे चरण की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख के साथ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्ग में हुई। श्री गुरु नानक देव इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खाद्य आयुक्त बृजेन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर विपिन कुमार सिंह रहे। इस मौके पर खाद्य आयुक्त बृजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिभा फाउंडेशन विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करने का सार्थक और सकारात्मक प्रयास कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाने व मन मस्तिष्क को एकाग्र रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि खाद्य सुरक्षा अ...