अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। अभिनव भारत न्यास की ओर से रविवार को प्रतिभा प्रसून सम्मान समारोह का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया। इस अवसर पर 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह, किट और स्वामी विवेकानंद पर आधारित प्रेरक पुस्तकें देकर मुख्य अतिथि रहे महापौर गिरीशपति त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। महापौर ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों पर बहुत दबाव न डालते हुए मित्र की भांति उनका मार्ग प्रशस्त करते रहें। उन्होंने मेधावियों को भविष्य की शुभकामना देते हुए उनसे कहा की शिक्षा का अर्थ नौकरी की प्राप्ति मात्र नहीं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अभय कुमार सिंह मेधावियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल डॉ. योग...