जहानाबाद, अगस्त 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर अभय आनंद के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें कजरी, सावन की लोकधुनों एवं लोक गीतों पर नृत्य प्रमुख रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने राखी के पवित्र बंधन और सावन के मनमोहक लोकगीतों के माध्यम से इस पर्व की महत्ता को उजागर किया। लोकनृत्य और संगीत की धुनों ने पूरे विद्यालय परिसर को उत्सवमय बना दिया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी मेहंदी और राखी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिस...