सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बैनर तले सर्किट हाउस में संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल संवाद में शामिल विभिन्न प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षकों की भागीदारी रही। के पर उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड के आयोजन की सराहना की। साथ ही आगे होने वाले आयोजन में भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया। वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों में मोबाइल को लेकर बढ़ते रुझान पर भी अपने विचार रखे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बात रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि इसके लिए सबसे पहले यह जरुरी है कि स्कूल और कक्षा में अनुशासन हो। सभी ने इसे सकारात्मक प्रयास बताया। सभी ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने से न सिर्फ बौद्धिक और मानसिक क्षमता मजबूत होती है, जबकि ...