मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- गांधी कालोनी स्थित श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर में अन्वेषण मेधावी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी सोमवार 22 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन शशि कांता स्मृति मंच के सौजन्य से विद्यालय परिसर में संपन्न होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे किया जाएगा, जबकि गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन मध्यान्ह 11 बजे होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती (राष्ट्रीय गणित दिवस) के अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित मेला एवं गणित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए गणितीय मॉडल और प्रयोग प्रदर्शित किए जाएंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम एंटी करप्शन कमेटी के सहयो...