कौशाम्बी, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से मोहिद्दीनपुर स्थित श्याम बिन्दा प्रसाद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कृष्णा त्रिपाठी संस्कृत विद्यालय अलवारा की छात्रा लक्ष्मी देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह हृदयेश त्रिपाठी ने द्वितीय व काशीनाथ पांडेय को तीसरा स्थान मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनुपम पांडेय को प्रथम, साक्षी पांडेय को द्वितीय व विपुल शुक्ल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर प्रबंधक चंद्रभूषण मिश्र, प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी, अध्यापक स्वतंत्र पांडेय, रामयश, अंजनी पांडेय, बृजेश पांडेय, देवानंद मणि, शिवपूजन, रवींद्र नाथ शुक्ल एवं संयोजक बृजबिहारी मिश्र मौजू...