धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद धनबाद 23 चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों का दल राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बस से रांची के लिए रवाना हुआ। खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा के निर्देश पर रिंकू कुमारी, जिला खेल समन्यक के नेतृत्व में भेजा गया है। रविवार को खिलाड़ियों को मिश्रित भवन धनबाद से रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि धनबाद के खिलाड़ी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भी वे अपने प्रदर्शन से जिले का गौरव बढ़ाएंगे। प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ यात्रा, ठहराव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ण जिम्मेदारी जिला खेल समन्यक को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...