आरा, मई 27 -- -कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, साइकिलिंग, ऊंची कूद के क्षेत्र में इन बच्चों ने दिखाया था दमखम -काम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव में हुआ आयोजन जगदीशपुर, निज संवाददाता । जगदीशपुर प्रखंड के कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनियांव में मंगलवार को कबड्डी, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबाल, ऊंची कूद खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल में दमखम दिखाने वाले सफल बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक वन्दना कुमारी ने की और संचालन शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप ने किया। अंडर 14 समूह के कबड्डी बालक वर्ग में विक्की कुमार की नेतृत्व वाली मध्य विद्यालय बभनियांव की टीम, बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी की नेतृत्व वाली मध्य विद्यालय बभनियांव की टीम, 60 मीटर दौड़...