बोकारो, सितम्बर 27 -- चंद्रपुरा। विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कृति, संस्कार एवं प्रतियोगिता की भावना का विकास करने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शनिवार को विद्या भारती प्रतिभा चयन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता (प्रारंभिक) का सफल आयोजन हुआ। इसमें कक्षा तृतीय से दशम तक के भैया-बहनों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग, नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिभा खोज एवं चयन परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें उचित दिशा प्रदान करना है। इस परीक्षा में विद्यालय के आचार्य/दीदी ने अपनी भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...