गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा 21वीं प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम घोषित कर मेधावी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थानीय आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, सुशील केशरी सचिव एमपी केशरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुई। समिति के संयुक्त सचिव संजय सोनी ने परीक्षा के आयोजन पर प्रकाश डाला। मौके पर संबोधित करते समिति के अध्यक्ष अलखनाथ ने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा होनहार विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। समिति के अध्यक्ष अलखनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति...